Primary & Secondary School

KOLHAN MODEL PUBLIC SCHOOL

(Co-ed 10+2 English Medium School)
- A Unit of KECS, Reg No: 154/2023 -

Kolhan Model Public School which is going to be established this year 2024 under the directorship of …………………., This School is primarily focused to give quality education to our young stydents of our state Jharkhand, and empower them with all the necessary requirements, so that they can develop themselves in any field of career building….

Learn More

Notification

  Teachers Required - for Pre-primary and Primary classes Click Here for more details

  Addmission notification Click Here for more details

Intro about KMPS

Kolhan Model Public School which is going to be established this year 2024 under the directorship of …………………., This School is primarily focused to give quality education to our young stydents of our state Jharkhand, and empower them with all the necessary requirements, so that they can develop themselves in any field of career building….

Key Features

  • Library
  • Computer Lab
  • Science Lab
Learn More

_________ Facilities _________

Our School Facilities

Library

Our school is equippped by well maintained Library and it has som of the best and modern class books so that these books can be very helpful in their studies.

Learn More

computer Lab

In this modern world our students will be provided with hi tech compoter lab and this lab also has some of the best tutors who can guide students in their learning career.

Learn More

Science Lab

Our School has Science Labs for every stream such as Physics Lab, Chemistry Lab, Bio Lab and are well equipped with sufficient amount of tools which can help them understand Science and technology very easily.

Learn More

नई शिक्षा नीति को मिली, केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।

भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई । कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:

Five Years Fundamental

  1. Nursery @ 4 Years
  2. Jr KG @ 5 Years
  3. Sr KG @ 6 Years
  4. Std 1st @ 7 Years
  5. Std 2nd @ 8 Years

Three Years Preparatory

  1. Std 3rd @ 9 Years
  2. Std 4th @10 Years
  3. Std 5th @11 Years

Three Years Middle


  1. Std 6th @ 12 Years
  2. Std 7th @ 13 Years
  3. Std 8th @ 14 Years

Four Years Secondary

  1. Std 9th @ 15 Years
  2. Std SSC @ 16 Years
  3. Std FYJC @ 17Years
  4. STD SYJC @18 Years




खास बातें :


  • #-> केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
  • ★-> MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
  • ■-> 10वीं बोर्ड खत्‍म.
  • ◆-> अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
  • ●-> पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
  • ★-> 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।
  • ■-> वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।
  • ◆-> 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में MA कर सकेंगे. ●-> MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.
  • ★-> स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है.
  • ■-> हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
  • ●-> सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री
भारत सरकार


_________ @@@@@@ _________

Visit after a long break

Visit after a long break

--------------